नगर निगम बोर्ड की बैठक में कई अहम निर्णय, नालों को ढकने और शौचालयों के रखरखाव पर जोर
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बिहारशरीफ। अविनाश पांडेय।
नगर निगम बोर्ड की बैठक बुधवार को महापौर अनीता देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था और सार्वजनिक सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि शहर में पशु आश्रय का निर्माण किया जाएगा ताकि आवारा जानवरों की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही खुले में पशु छोड़ने वाले मालिक से दंड शुल्क वसूला जाएगा।
बैठक में निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में खुले नालों को ढकने की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में 7.5 लाख रुपये की लागत से नाले ढके जाएंगे। इससे जलजमाव और गंदगी की समस्या काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।
इसी तरह पुराने और नए सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव एवं संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बंदोबस्ती करने का निर्णय लिया गया। कचरा पॉइंट को सुदृढ़ करने और शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में मौजूद नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए सफाई व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पार्षदों और अधिकारियों से सक्रिय सहयोग की अपील की।
इस मौके पर उपमहापौर आईशा शाहीन, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सभी अभियंता, पार्षद और निगम कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में लिए गए फैसलों से उम्मीद जताई जा रही है कि शहर की मूलभूत समस्याओं के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठेगा।