Breaking News: बसंतपुर हत्याकांड : 3 घंटे में पुलिस ने खोला राज, 5 गिरफ्तार, चाकू व खून से सना कपड़ा बरामद

Share

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय।
बसंतपुर थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 3 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, खून से सना कपड़ा और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी इसकी जानकारी दी।


नहर किनारे मिला अधजला शव

मंगलवार (19 अगस्त) की सुबह स्थानीय चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी कि खोड़ीपाकर नहर के किनारे एक अधजला शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया यह साफ हो गया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई और फिर पेट्रोल छिड़ककर शव को जलाया गया।

शव की पहचान पीयूष कुमार (पिता स्व. रविन्द्र सिंह, ग्राम मलमलिया, थाना भगवानपुर हाट, जिला सिवान) के रूप में की गई। पीयूष 18 अगस्त की शाम से लापता था।


एसपी ने बनाई एसआईटी, 3 घंटे में खुलासा

घटना की जानकारी मिलते ही सिवान एसपी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। टीम ने लगातार छापेमारी कर मात्र 3 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त हैं—

  1. अमन कुमार, पिता विनोद कुमार सिंह, सा. खवासपुर (टोला नन्दपुर), थाना लकड़ी नबीगंज।
  2. हिमांशु सिंह, पिता पंकज सिंह उर्फ पप्पु सिंह, सा. मलमलिया, थाना भगवानपुर।
  3. मोहित सिंह, पिता रविन्द्र सिंह, सा. मलमलिया, थाना भगवानपुर।
  4. अनिश कुमार, पिता सत्येन्द्र सिंह, ग्राम हरायपुर, थाना बसंतपुर।
  5. सूरज कुमार (23), पिता दरेश मांझी, ग्राम विठुना, थाना बसंतपुर।

फरार अभियुक्त – मोहित सिंह, पिता मुकेश सिंह, ग्राम चरौली, थाना भगवानपुर।


घटना में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सना कपड़ा और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।


मृतक की मां के बयान पर केस दर्ज

पीड़ित की मां के लिखित आवेदन पर बसंतपुर थाना में कांड संख्या 485/25 दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।


एसआईटी में शामिल अधिकारी

एसआईटी टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज श्री अमन ने किया। इसमें थानाध्यक्ष बसंतपुर मनोज कुमार सिंह, भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, लकड़ी नबीगंज थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी व डीआईयू टीम के सदस्य शामिल थे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031