बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय। अभिनंदन कुमार
रविवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-80 पर मानो गांव के पास बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर करीब दो घंटे तक एनएच-80 जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।


श्रृंगी ऋषि धाम से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार कवैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी नरेश साह का 25 वर्षीय पुत्र विजय कुमार अपने पड़ोसी व अन्य ग्रामीणों के साथ ई-रिक्शा से श्रृंगी ऋषि धाम पूजा करने गया था। पूजा कर लौटते समय मानो गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में चालक विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
महिलाएं और बच्चे घायल
दुर्घटना में हनुमान नगर की रीता देवी, सोनाक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, पथला गांव की सुमन कुमारी, आरुषी कुमारी, पिपरिया की अंजू कुमारी, सोनी कुमारी, ऋतिक कुमार और औरे गांव की अदिति कुमारी घायल हो गईं। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया।

सड़क जाम कर परिजनों ने जताया आक्रोश
विजय कुमार की मौत की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने मृतक का शव सड़क पर रखकर अष्टघटी मोड़ पर एनएच-80 को जाम कर दिया। इस दौरान मुआवजा की मांग और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर को पकड़ने की मांग की गई। दो घंटे तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम
घटना की जानकारी मिलते ही कवैया और सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजा प्रक्रिया की जानकारी दी और ट्रैक्टर को पकड़ने का आश्वासन दिया। काफी समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम समाप्त कराया गया।