Bridge Inauguration: सहरसा में VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने किया चचरी पुल का उद्घाटन

Share

अधूरा पड़ा 4 करोड़ का सरकारी पुल बना सवाल

ग्रामीण बोले – 5 साल से रुका है पक्का पुल, चचरी पुल से अब राहत

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

सहरसा | विकास कुमार

महिषी प्रखंड के नहरवार गांव में गुरुवार को विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने चचरी पुल का उद्घाटन किया। इस पुल के बन जाने से लगभग 10 से 12 हजार ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा होगी। हालांकि, यह पुल चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि इसके ठीक बगल में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करीब 4 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा दो-स्पैन का पक्का पुल पिछले 5 वर्षों से अधूरा पड़ा है।

ग्रामीणों का कहना है कि पक्के पुल का निर्माण कार्य वर्षों से रुका है, जिससे लोगों को नदी पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों और VIP पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर चचरी पुल का निर्माण कराया। उद्घाटन के मौके पर मुकेश सहनी ने कहा, “बड़े-बड़े शहरों और VIP इलाकों में पुल बनते हैं, लेकिन असली भारत – यानी ग्रामीण इलाकों – में विकास की रफ्तार धीमी है। यह चचरी पुल आम लोगों के लिए है और यह साबित करता है कि इच्छाशक्ति हो तो संसाधन जुटाए जा सकते हैं।”

उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार “दो-तीन महीने की मेहमान” है। महागठबंधन की सरकार आते ही अधूरे पुल का काम पूरा कराया जाएगा।

इस मौके पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल था, लेकिन साथ ही सरकारी विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी भी दिखी। लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द पक्के पुल का निर्माण पूरा किया जाए, ताकि चचरी पुल पर निर्भरता खत्म हो सके।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031