खेलों के साथ बढ़ा उत्साह, राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिता का समापन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बक्सर। विकाश पांडेय l राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुई। समापन कार्यक्रम किला मैदान में आयोजित हुआ, जहां साइकिल रेस और क्रिकेट मुकाबले ने खिलाड़ियों और दर्शकों का मन मोह लिया।
अंतिम दिन की शुरुआत वरीय उप समाहर्ता एवं शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक आदित्य कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की। उन्होंने साइकिल रैली और धीमी साइकिल दौड़ को रवाना किया। इस प्रतियोगिता में आदर्श कुमार वर्मा ने पहला, प्रदीप कुमार ने दूसरा और शुभम राज ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद रोमांचक क्रिकेट मुकाबले का आयोजन हुआ। बक्सर की जिग-जैम एकेडमी और डुमराँव की विराट क्रिकेट क्लब आमने-सामने थीं। जिग-जैम एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। जवाब में विराट क्लब की पूरी टीम 62 रन पर सिमट गई। जिग-जैम एकेडमी ने 17 रनों से जीत दर्ज की। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में कई अधिकारियों और शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी कन्हैया लाल, मदन कुमार, राकेश रंजन उपाध्याय, अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य का उल्लेखनीय सहयोग रहा। मैच के दौरान पंकज वर्मा ने अंपायरिंग, विक्की जयसवाल ने कमेंट्री और शिवम कुमार ने स्कोरिंग की।
इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं।