Chhapra news : गुरु पूर्णिमा उत्सव पर उमधा-फकुली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य कार्यक्रम आयोजित

Share

सैकड़ों स्वयंसेवकों ने किया भगवा ध्वज के समक्ष समर्पण, राष्ट्र भक्ति के गीतों से गूंजा परिसर

बिहार न्यूज डेस्क, केएमपी भारत, पटना

- Sponsored -

सदर प्रखंड अंतर्गत उमधा-फकुली गांव स्थित श्री कुंवर जी कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गुरू पूर्णिमा उत्सव सह गुरु दक्षिणा समर्पण कार्यक्रम गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने संघ के गुरु स्वरूप परम पवित्र भगवा ध्वज के समक्ष समर्पण कर श्रद्धा भाव प्रकट किया।

कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ स्वयंसेवक व समाजसेवी मनोज सिंह उर्फ पप्पू सिंह के सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन किया गया। इसके पश्चात बौद्धिक सत्र में जिला कार्यवाह संजीव जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए गुरु पूर्णिमा उत्सव के महत्व को रेखांकित किया।

- Sponsored -

उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा केवल संघ का नहीं, बल्कि भारतीय सनातन परंपरा का भी एक अत्यंत पावन पर्व है। संघ में भगवा ध्वज को गुरु का स्थान प्राप्त है और उसके समक्ष ही शारीरिक व बौद्धिक शिक्षा दी जाती है। संजीव जी ने यह भी स्पष्ट किया कि संघ की सभी गतिविधियां स्वयंसेवकों के नि:स्वार्थ समर्पण पर आधारित होती हैं। संघ न तो कोई चंदा लेता है, न ही दान अथवा सरकारी अनुदान स्वीकार करता है।

बौद्धिक सत्र के बाद स्वयंसेवकों ने गुरु दक्षिणा समर्पण किया और संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर जलालपुर के खण्ड कार्यवाह अमरेंद्र जी, सह खण्ड कार्यवाह पंकज जी, वरिष्ठ स्वयंसेवक मिथिलेश कुमार सिंह, कमल सिंह सेंगर, मुखिया सुमित कुमार सिंह, परशुराम सिंह, प्रदीप कुमार, संजय कुमार समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र-धर्म और समर्पण भावना को जन-जन में जाग्रत करना रहा, जो पूरी तरह सफल रहा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031