खेलते समय पेड़ के नीचे छिपा था, उसी पर गिरा आकाशीय कहर
साधपुर गांव में मचा कोहराम, शिवम की मौत से मातम; बारिश के दौरान बच्चों के साथ खेल रहा था किशोर
स्टेट डेस्क केएमपी भारत, पटना
छपरा (दाउदपुर)।
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साधपुर गांव में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 10 वर्षीय शिवम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम शिवम गांव के रतनलाल महतो का पुत्र था। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
खेलते-खेलते पहुंचा था पेड़ के नीचे, उसी पर गिर गई बिजली
परिजनों ने बताया कि शिवम दोपहर करीब 2 बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ घर के पास मैदान में खेल रहा था। तभी मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज बारिश के साथ जोरदार गरज-चमक शुरू हो गई। तेज आवाज से डरकर शिवम पास के एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई और शिवम उसकी चपेट में आ गया।
झुलसकर गिरा जमीन पर, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के बाद आसपास मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, तो परिजन व ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। शिवम को बेहोशी की हालत में आनन-फानन में एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, गांव में पसरा मातम
सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया। शिवम की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं लेकिन हर किसी की आंखें नम हैं। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।