Chhapra (Saran): एकमा ओवरब्रिज पर फिल्मी स्टाइल में छिनतई की वारदात,बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख रुपये लूटे!

Share

SSP बोले- मामला संदिग्ध, जांच जारी, पेट्रोल पंप कर्मी ने पुलिस को दी घटना की जानकारी

छपरा से सिवान जाते वक्त बाइक से मारी टक्कर, बैग लेकर फरार हुए लुटेरे

SSP डॉ. कुमार आशीष ने मौके का लिया जायजा, कहा- सभी एंगल से हो रही जांच

सेंट्रल डेस्क, केएमपी भारत, पटना।

एकमा (सारण): सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पेट्रोल पंप कर्मी से करीब 7 लाख रुपये की लूट की वारदात का दावा किया गया है। घटना एकमा के आमडाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज पर दोपहर करीब 3 बजे के बाद हुई।

पीड़ित ब्रजेन्द्र किशोर श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह सिवान जिले के मैरवा स्थित पेट्रोल पंप से कलेक्शन कर सारण जिले के रामनगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी, गिराने के बाद बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में लगभग 7 लाख रुपये थे।

घटना के बाद पुलिस महकमे में मची खलबली
वारदात की जानकारी मिलते ही जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, एकमा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार, एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, पुलिस निरीक्षक व एसआई संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित से लेकर आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ की।

SSP ने जताई आशंका, बोले- मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध
घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए SSP डॉ. आशीष ने कहा कि, “यह घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है। लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।” उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई और दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

पुलिस जुटी छानबीन में, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगालने की कवायद
पुलिस अब इस मामले की गहन छानबीन में जुटी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही पीड़ित के कॉल डिटेल्स, रूट और राशि की निकासी की प्रक्रिया को भी खंगाला जा रहा है, ताकि असली सच्चाई सामने लाई जा सके।

पुलिस की अपील: अगर किसी ने वारदात देखी है तो आगे आएं
एकमा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने इस घटना को होते हुए देखा हो या कोई संदिग्ध गतिविधि उस इलाके में नोट की हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031