सीवान नगर परिषद व हुसैनगंज प्रखंड में आम का पौधा लगाकर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश https://youtube.com/shorts/keEu34wEE54?si=Nk9dRvvBxhZ6adGw
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान।
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा और इंडियन बैंक के री-केवाईसी कैंपेन के तहत शनिवार को सीवान नगर परिषद क्षेत्र स्थित न्यू सीवान परिसदन व हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर इंडियन बैंक मुजफ्फरपुर जोनल ऑफिस की जोनल हेड श्रीमती प्रेरणा कुमारी, इंडियन बैंक सीवान शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार, इंडियन बैंक राजेंद्र पथ शाखा के प्रबंधक प्रियरंजन और नगर परिषद की पूर्व वार्ड काउंसलर श्रीमती लीसा लाल मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत आम का पौधा लगाकर की गई। मौके पर उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को स्वच्छ पर्यावरण और स्वच्छता की अहमियत बताई। जोनल हेड प्रेरणा कुमारी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, इसके लिए समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में योगदान दें।
इसके साथ ही उन्होंने बैंकिंग व्यवस्था को और सुचारू बनाने के लिए ग्राहकों से समय पर री-केवाईसी कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि री-केवाईसी कराने से उपभोक्ताओं को बैंकिंग सेवाओं में आ रही असुविधाओं से निजात मिलेगी। इस मौके पर नगर परिषद की पूर्व वार्ड काउंसलर लीसा लाल ने भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पौधरोपण सिर्फ एक दिन का कार्य नहीं होना चाहिए, बल्कि उसकी देखभाल भी उतनी ही जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान बैंक अधिकारियों और नगर परिषद प्रतिनिधियों ने मिलकर पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।