सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
पचरुखी (सीवान)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सीवान जिले के नारायणपुर मोड़, पचरुखी स्थित कार्यक्रम स्थल से 558 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत वाली 9 विकास योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ किया।
220/132/33 केवी ग्रिड से लेकर पथ चौड़ीकरण तक
मुख्यमंत्री ने 222 करोड़ रुपये की लागत से मैरवा में ग्रिड उपकेंद्र और 120 करोड़ से पचरुखी बाईपास चौड़ीकरण की नींव रखी। वहीं 92 करोड़ रुपये से सिवान यार्ड पर रेल ओवरब्रिज, 67 करोड़ से सिवान-आंदर पथ चौड़ीकरण, 18 करोड़ से भण्टापोखर-जामापुर पथ चौड़ीकरण, 10 करोड़ से आंदर (सोनकारा) में 33/11 केवी उपकेंद्र, 9.93 करोड़ से माधोपुर (महाराजगंज) में 33/11 केवी उपकेंद्र, 9.43 करोड़ से मशरख–महाराजगंज 132 केवी संचरण लाइन और 8.49 करोड़ से सिवान ग्रिड में 80 एमवीए ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन की योजनाओं का शुभारंभ किया।
लाभुकों संग संवाद, पेंशन-बिजली योजना पर खुशी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे पेंशनधारी, जीविका दीदी और अन्य लाभुकों से सीएम ने संवाद किया। लोगों ने बताया कि पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये और 125 यूनिट फ्री बिजली देने से परिवारों को बड़ी राहत मिली है। जीविका दीदियों ने महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार की सराहना की। ममता बहन, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे-मील रसोइया और गृहरक्षा वाहिनी ने मानदेय वृद्धि पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
“महिलाएं आगे बढ़ें, सरकार साथ है”
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका दीदियां आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही हैं। सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं और युवा मन लगाकर काम करें और बिहार की तरक्की में योगदान दें।
जनप्रतिनिधियों और अफसरों की मौजूदगी
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद विजया लक्ष्मी देवी, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार, सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक निलेश कुमार, सिवान के जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश, सिवान के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इनसेट : सिवान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकर्ता संवाद
विकास योजनाओं की गिनती, महिलाओं व युवाओं के लिए नई पहल
सिवान | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के पपौर धाम स्थित डीबीएम ग्लोबल स्कूल परिसर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 2005 से पहले की स्थिति बेहद खराब थी। कांग्रेस और राजद की सरकारों ने कोई काम नहीं किया। नवंबर 2005 में एनडीए की सरकार बनने के बाद से राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, उद्योग और बिजली सहित हर क्षेत्र में व्यापक विकास हुआ है।
सात निश्चय और महिला रोजगार योजना पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक नल का जल, शौचालय, बिजली और रोजगार के अवसर पहुंचाए गए। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी और कौशल विकास की योजनाओं को प्राथमिकता दी गई। हाल ही में स्वीकृत मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी और व्यवसाय बढ़ने पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी मिलेगी। यह योजना सितम्बर माह से लागू होगी।
सिवान में बड़े संस्थानों की स्थापना
मुख्यमंत्री ने बताया कि सिवान में मेडिकल कॉलेज, जीएएम अस्पताल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा कर्पूरी पिछड़ा वर्ग छात्रावास, अनुसूचित जाति विद्यालय का निर्माण कराया गया है। मांझी–बरौली स्टेट हाईवे, आरओबी निर्माण और मैरवा ग्रिड सब-स्टेशन जैसे कार्य पूरे किए जा चुके हैं।
सभी वर्गों के लिए काम, कब्रिस्तान और मंदिरों की घेराबंदी
उन्होंने कहा कि हमने समावेशी विकास पर काम किया है। चाहे हिन्दू हों या मुस्लिम, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित या महादलित—सभी के लिए योजनाएं लागू की गईं। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई है और शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन मिलता है। 2000 से कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई जा रही है और 2016 से 60 वर्ष पुराने हिन्दू मंदिरों की घेराबंदी भी शुरू की गई।
चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही चुनाव होंगे, इसलिए सभी कार्यकर्ता सक्रिय होकर घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताएं। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग से चुनाव के बाद भी यही सरकार बनेगी और बिहार का निरंतर विकास होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित दिग्गज नेता
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सिवान की सांसद विजया लक्ष्मी देवी, विधायक अमरजीत सिंह, करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, विधायक देवेशकांत सिंह, पूर्व सांसद कविता सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे। यह संवाद कार्यक्रम प्रगति यात्रा और 558 करोड़ 35 लाख रुपये की योजनाओं के शिलान्यास से जुड़े संदेश को आगे बढ़ाने का भी हिस्सा रहा।