Crime Control: सिवान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टॉप-10 अपराधी कंचन कुमार सिंह गिरफ्तार

Share

महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पीछे छापेमारी, हथियार, गांजा, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद

सेंट्रल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान से कृष्ण मुरारी पांडेय की रिपोर्ट।
जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिवान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। महाराजगंज थानान्तर्गत टॉप-10 सूची में शामिल कुख्यात अपराधी कंचन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से अवैध हथियार, कारतूस, गांजा, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सिवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को महाराजगंज थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पीछे कपिया निजामत गांव में राजकुमार साह के घर के पास कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और बताए गए स्थान पर छापेमारी की।

भागने की कोशिश, लेकिन दबोचा गया
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को देखते ही एक संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। हालांकि, मुस्तैद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी के क्रम में उसकी पहचान कंचन कुमार सिंह के रूप में हुई, जो महाराजगंज थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है और टॉप-10 सूची में शामिल है।

हथियार और नशीले पदार्थ बरामद
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, करीब 1.500 किलोग्राम गांजा, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामद सामानों को विधिवत जब्त कर लिया गया है। इस मामले में महाराजगंज थाना में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त कंचन कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास काफी लंबा और गंभीर रहा है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत कई संगीन मामलों में केस दर्ज हैं। वर्ष 2023 से लेकर 2025 तक उसके खिलाफ महाराजगंज थाना में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अवैध हथियार और मादक पदार्थों से जुड़े अपराध भी शामिल हैं।

अपराधियों पर सख्त रुख
सिवान पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। टॉप-10 अपराधियों की धरपकड़ प्राथमिकता में है और किसी भी हाल में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

पुलिस अधीक्षक की अपील
सीवान के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031