एसटीएफ और सिवान पुलिस की संयुक्त छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सेंट्रल डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़। सिवान। जिले में अपराध पर नकेल कसते हुए एसटीएफ और सिवान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात रईस खान गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में देर रात की गई, जिसमें एके-47 राइफल, कारबाइन, दो नाली बंदूक और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक सिवान मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह छापेमारी की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी रईस खान एवं अयूब खान गिरोह के सदस्य किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं और अपने घरों में अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए हैं।
सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान अब्दुल कलाम आजाद के घर से एक AK-47 राइफल, दो लोडेड मैगजीन और 143 कारतूस बरामद किए गए। वहीं बाबू अली के घर से एक कारबाइन और बड़ी संख्या में गोलियां मिलीं। इसके अलावा समीना खातून के घर से एक दो नाली बंदूक और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए। तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद हथियारों में AK-47 के अलावा देशी कट्टा, कारबाइन और विभिन्न बोर की गोलियां शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि रईस खान और अयूब खान पर पहले से 52 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, रंगदारी और हत्या जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई में एसटीएफ टीम के साथ जिले की आसूचना इकाई और कई थानों के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और समन्वय की सराहना करते हुए इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता बताया।