दरभंगा : तीसरी बार नीलांबर यादव को मिली कमान: राजद बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुने गए

Share

गयासुद्दीन बने नगर अध्यक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ सांगठनिक चुनाव, कार्यकर्ताओं ने जताया विश्वास

बेनीपुर (दरभंगा)।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बेनीपुर प्रखंड एवं नगर इकाई का सांगठनिक चुनाव रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी वैश्य विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ राजद नेता लाल बिहारी यादव ने की।बैठक में सभी पंचायत अध्यक्ष, पंचायत डेलीगेट सदस्य और नगर के वार्ड अध्यक्षों की सक्रिय भागीदारी रही। सर्वसम्मति से नीलांबर यादव को तीसरी बार बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष चुना गया, जबकि गयासुद्दीन उर्फ तनवीर को नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पुनः सौंपी गई। निर्वाचन प्रक्रिया के बाद वैश्य विश्वनाथ चौधरी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अनर जीत भगत ने दोनों नव-निर्वाचित अध्यक्षों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। मौके पर कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा साफ नजर आई।

कार्यकर्ताओं को बताया संगठन की रीढ़

चयन के बाद नीलांबर यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं सभी कार्यकर्ताओं का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी के विश्वास और समर्थन ने ही मुझे लगातार तीसरी बार यह जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन को और मजबूत बनाना ही मेरी प्राथमिकता होगी।”उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कार्यकुशलता और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण उन्हें वरिष्ठ नेताओं—राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं विधान परिषद में मुख्य सचेतक अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री ललित कुमार यादव, पूर्व विधायक भोला यादव, जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव और प्रदेश सचिव कमल रामविनोद झा (कमल सेठ)—का जो आशीर्वाद मिला है, वह उनके लिए ऊर्जा का स्रोत है।

बधाई देने वालों की लगी कतार

चुनाव परिणाम के बाद दोनों अध्यक्षों को बधाई देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भीड़ लग गई। प्रदेश सचिव कमल सेठ, शिक्षक प्रकोष्ठ के महासचिव हीरा खां, जिला प्रवक्ता शुभंश यादव, किसान प्रकोष्ठ के महासचिव शत्रुध्न यादव (पन्ना), प्रदेश महासचिव गंगा राम गोप, कमिश्नरी प्रभारी फैयाज, राकेश खां, सुजीत कमती, लाल बिहारी यादव सहित कई नेताओं ने दोनों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष दयानंद यादव, जिबछ सदा, टुनटुन यादव, अमन कुमार, नरेश यादव, लाल किशोर, लक्ष्मण महतो सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031