अमलोरी, सरसर, हसनपुरवा व खालिसपुर में कार्यक्रम, बोले— आपके मत से मंत्री बना, 5 करोड़ से अधिक मरीजों को मिला डिजिटल स्वास्थ्य सेवा का लाभ
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान:
सिवान विधानसभा क्षेत्र के अमलोरी, सरसर, हसनपुरवा और खालिसपुर में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री तथा सिवान के विधायक मंगल पांडेय ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनता के प्रति आभार जताया। मंत्री ने कहा कि “मैं आज आप सबके बीच धन्यवाद कहने आया हूं। आपने मुझे अपना कीमती मत देकर विधानसभा पहुंचाया। आपके विश्वास और स्नेह के कारण ही सिवान का बेटा आज मंत्री परिषद में सेवा कर रहा है।”

उन्होंने कहा कि वे पहले से ही सिवान सहित पूरे बिहार की सेवा करते आ रहे हैं और आगे भी पूरे समर्पण के साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य की डिजिटल स्वास्थ्य उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा (ABHA) आधारित स्कैन एवं शेयर सेवा के माध्यम से ओपीडी पंजीकरण में बिहार पूरे देश में पहले स्थान पर है।
मंत्री ने बताया कि अब तक इस सुविधा का लाभ 5 करोड़ से अधिक मरीज उठा चुके हैं। आभा आधारित स्कैन एवं शेयर सेवा के जरिए राज्य में पांच करोड़ से अधिक टोकन बनाए जा चुके हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, सुलभता और तेजी आई है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य है कि डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और यह उपलब्धि उसी संकल्प को दर्शाती है।
श्री पांडेय ने बताया कि अब मरीजों को ओपीडी में दिखाने के लिए पर्चा बनवाने या लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करते ही मरीज को एक टोकन नंबर मिल जाता है, जिससे पंजीकरण की प्रक्रिया आसानी और कम समय में पूरी हो जाती है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में नंद प्रसाद चौहान, चंद्र केतु सिंह, अभिमन्यु सिंह, मुकेश कुमार बंटी, संजय पांडेय, देवेंद्र गुप्ता, प्रेम माझे, धर्मनाथ तिवारी, शैलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, इंदु देवी, सुशीला देवी, शैलेश सिंह, कृष्ण सिंह, संतु सिंह, पारस सिंह, भरत सिंह, पुनीत भारद्वाज, जितेंद्र सिंह, मदन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हीरालाल राम, जगनारायण सिंह, अवधेश सिंह, नंदलाल शाह, अभिजीत सिंह, रमाशंकर सिंह, हरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, नीरज पटेल, मोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।






