विद्यालयों से सरकारी कार्यालयों तक गूंजा नशामुक्ति का संकल्प, कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं से मिला संदेश
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | कृष्ण मुरारी पांडेय
नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर बुधवार को सिवान जिले के सभी प्रखंड और पंचायत स्तर पर विद्यार्थियों, अधिकारियों और कर्मियों ने नशामुक्ति की शपथ ली। सुबह से ही जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और संस्थानों में नशे के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प दोहराया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ सरकारी विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। छात्रों ने पेंटिंग, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उनके चित्रों और शब्दों में नशे के खिलाफ गहरी चेतावनी और स्वस्थ समाज का सपना झलक रहा था।

इसी क्रम में मध्य विद्यालय सरसर में सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की उपस्थिति में विशेष जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे की लत के दुष्परिणामों से अवगत कराया और बताया कि यह केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज और आर्थिक स्थिति को भी गंभीर नुकसान पहुंचाता है।
कार्यशाला के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य से ‘प्रहरी क्लब’ बनाने का आह्वान किया गया। इस क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक करना और किसी भी प्रकार की लत से बचाना होगा।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में लगातार कार्यक्रम और रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही सिवान को नशामुक्त बनाया जा सकता है।
इस तरह जिले में 5वीं वर्षगांठ एक जन-जागरूकता दिवस के रूप में मनाई गई, जहां नशे के खिलाफ एकजुट होकर स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य का संकल्प लिया गया।