जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा– पुस्तकालय छात्र जीवन का सर्वोत्तम स्थान
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय
शिक्षा और संस्कार के संगम बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, सिवान में शनिवार को पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश उपस्थित रहे। उनके साथ डी०डी०सी० मुकेश कुमार और सिनियर डीएसपी वीर धीरेन्द्र भी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

बच्चों से सीधा संवाद
उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बिरला ओपन माइंड्स में अध्ययन करना छात्रों के लिए गर्व की बात है, क्योंकि यहां उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जिलाधिकारी ने छात्रों के सवालों के उत्तर दिए और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। उन्होंने कहा कि “पुस्तकालय शैक्षणिक संस्था की आत्मा होता है, जहां से छात्र अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।”
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बढ़ा उत्साह
इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों की प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों और शिक्षकों का मन मोह लिया।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय
विद्यालय के डायरेक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि नया पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां अध्ययन के लिए शांत वातावरण और बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है। पुस्तकालय में शैक्षणिक विषयों की किताबें, सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तकें, मैगजीन और दैनिक समाचार पत्र उपलब्ध कराए गए हैं। यह प्रयास विद्यार्थियों में अध्ययन की संस्कृति को बढ़ावा देगा।
शिक्षा को नई दिशा
जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय सिर्फ किताबों का संग्रह नहीं, बल्कि यह बच्चों के सोचने और सीखने की प्रक्रिया को नया आयाम देता है। विद्यालय प्रबंधन ने जो पहल की है, वह निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्रेरित करेगी।