Encroachment Drive: सीवान में अतिक्रमण पर सख्ती: जेपी चौक से महादेवा ओपी थाना तक चलेगा विशेष अभियान

Share

यातायात जाम से निजात के लिए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय का आदेश, RAF बल व जेसीबी के साथ हटेगा अस्थायी अतिक्रमण

डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सीवान, 14 दिसंबर।
सीवान शहर में लगातार बढ़ रही यातायात समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के आदेश पर जेपी चौक से लेकर महादेवा ओपी थाना तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह कार्रवाई रविवार, 14 दिसंबर 2025 को की जा रही है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण सड़क किनारे किया गया अस्थायी अतिक्रमण है। दुकानदारों, ठेला-खोमचा और अन्य अस्थायी संरचनाओं के कारण मुख्य सड़कों पर आवागमन बाधित हो रहा है। ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दो टीमों का गठन, तय मार्ग पर होगी कार्रवाई
डीएम के निर्देश पर जेपी चौक से महादेवा ओपी थाना तक अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक टीमों का गठन किया गया है। टीमों को निर्देश दिया गया है कि अनुमंडल पदाधिकारी, सीवान सदर से समन्वय स्थापित कर निर्धारित मार्ग पर योजनाबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

RAF बल के साथ फ्लैग मार्च
अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए RAF बल की तैनाती की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी, सीवान सदर को निर्देश दिया गया है कि सहायक कमांडेंट तुलिका सिन्हा से समन्वय स्थापित कर दोनों टीमों को 15-15 RAF जवान उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही फ्लैग मार्च और फेमिलियराइजेशन की कार्रवाई भी की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

नगर परिषद देगा जेसीबी मशीन
अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद की भी अहम भूमिका रहेगी। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सीवान को निर्देश दिया गया है कि अभियान के लिए आवश्यक जेसीबी मशीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जा सके।

फोटो-वीडियो से होगी निगरानी
अभियान की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए टीमों को निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई से जुड़ी फोटो और वीडियो जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करें।

उप समाहर्ता करेंगी पर्यवेक्षण
इस पूरी प्रक्रिया के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी उप समाहर्ता भूमि सुधार, सीवान सदर नलिनी कुमारी को सौंपी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि उसी दिन संध्या तक अनुपालन प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराएं।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि यह अभियान शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031