स्पार्की, जोकी, F3, गारस्टोन जींस सहित कई नामी ब्रांडों का बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध
बिहार न्यूज़ डेस्क l पटना
केएमपी भारत l सिवान। छठ महापर्व के मौके पर जहां बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी जोरों पर है, वहीं फैशन के शौकीन युवाओं की भीड़ अब कपड़ों की दुकानों पर उमड़ने लगी है। शहर के हाफिजी चौक, कसेरा टोली स्थित मैक्सिमम मल्टी ब्रांड क्लॉथिंग स्टोर फॉर मेंस एंड बॉयस पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।
स्टोर के प्रोपराइटर मेंराज सिद्दीकी ने बताया कि इस बार छठ पर्व को देखते हुए युवाओं के लिए ट्रेंडी और कंफर्टेबल रेडीमेड कपड़ों का विशेष कलेक्शन तैयार किया गया है। यहां स्पार्की, जोकी, F3, गारस्टोन जींस समेत कई अन्य ब्रांडों की नई रेंज उपलब्ध है। त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सभी ब्रांडेड कपड़ों पर भारी छूट दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जींस, शर्ट, टी-शर्ट, जैकेट से लेकर फॉर्मल वियर तक हर कैटेगरी में नए डिजाइनों का बेहतरीन कलेक्शन लाया गया है। साथ ही ग्राहकों की जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए ट्रेंडी व बजट फ्रेंडली ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
त्योहारी रौनक में सज चुके बाजारों के बीच मैक्सिमम स्टोर फैशन प्रेमियों का नया आकर्षण बना हुआ है। हर उम्र के युवाओं में छठ पर्व पर कुछ नया और स्टाइलिश पहनने का उत्साह दिख रहा है। स्टोर में खरीदारी करने वाले ग्राहकों का कहना है कि यहां एक ही छत के नीचे कई ब्रांडों का कलेक्शन और उचित दाम में गुणवत्तापूर्ण कपड़े मिल रहे हैं, जिससे त्योहार की खरीदारी और भी आसान और आकर्षक बन गई है।









