चीन के प्रोफेसरों से मिला गहन प्रशिक्षण, नेपाल ओलंपिक संघ ने किया सम्मानित
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
विकाश कुमार, गोपालगंज। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (ओलंपिक सॉलिडैरिटी) के तत्वावधान में आयोजित टेक्निकल कोर्स फॉर कोचेस का सफल आयोजन 7 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में किया गया। इस पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भारत से कुल छह प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें भारतीय वूशु संघ एवं बिहार वूशु संघ द्वारा नामित किया गया था। इनमें गोपालगंज जिले से जिला वूशु संघ के महासचिव मास्टर सोनू साह का चयन होना जिले और राज्य के लिए गर्व की बात है।
इस विशेष प्रशिक्षण कोर्स में चीन के दो प्रसिद्ध वूशु विशेषज्ञ—मास्टर प्रोफेसर लिं शियोमी और प्रोफेसर ये वे—द्वारा प्रतिभागियों को वूशु मार्शल आर्ट की आधुनिक तकनीकों, कोचिंग मेथडोलॉजी, फिटनेस, सेफ्टी और अंतरराष्ट्रीय नियमों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। कोर्स के अंतिम चरण में प्रतिभागियों को लिखित (रिटन) एवं शारीरिक (फिजिकल) परीक्षा से गुजरना पड़ा, जिसमें मास्टर सोनू साह ने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होकर अपनी दक्षता साबित की।
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नेपाल के प्रतिष्ठित रॉयल सिंगिंग होटल में आयोजित सम्मान समारोह में नेपाल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जीवन राम श्रेष्ठ एवं नेपाल वूशु फेडरेशन के सचिव राजीव श्रेष्ठ द्वारा मास्टर सोनू साह को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रमाण पत्र के साथ मास्टर सोनू साह को वूशु मार्शल आर्ट के इंटरनेशनल कोच के रूप में मान्यता प्राप्त हुई।
इस उपलब्धि से न केवल गोपालगंज जिला बल्कि पूरा बिहार गौरवान्वित है। मास्टर सोनू साह की यह सफलता जिले के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करेगी और वूशु खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।






