गोपालगंज जिले में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान शनिवार सुबह बड़ा हादसा
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
गोपालगंज | अनुज कुमार पांडेय


गोपालगंज जिले में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया पॉलिटेक्निक के पास एक शराब तस्कर ने पुलिस की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उत्पाद विभाग में तैनात होमगार्ड जवान अभिषेक शर्मा (30 वर्ष) की मौत हो गई। अभिषेक कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगालखाड़ गांव के रहने वाले थे।

गश्ती के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह अभिषेक शर्मा अपने साथी जितेंद्र कुमार के साथ बाइक से गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें शराब तस्करी की गतिविधियों की सूचना मिली। जब दोनों सिपाया पॉलिटेक्निक के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार शराब तस्कर ने जानबूझकर उनकी बाइक में तेज टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों जवान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल, गोपालगंज पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अभिषेक शर्मा को मृत घोषित कर दिया। साथी जवान जितेंद्र कुमार की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
गांव में पसरा मातम, रो-रोकर बेहाल परिजन
अभिषेक शर्मा की मौत की खबर जैसे ही बंगालखाड़ गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया। परिवार के लोग बार-बार बदहवास होकर गिर पड़ रहे थे। पिता का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं मां बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं। अभिषेक की पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर गांव का हर कोई नम आंखों से ढांढस बंधाने पहुंचा। ग्रामीणों का कहना था कि अभिषेक बेहद मिलनसार और जिम्मेदार स्वभाव के थे, और कम उम्र में ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाने लगे थे।
अस्पताल पहुंचे अधिकारी, कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार तत्काल सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आरोपी शराब तस्कर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी। अभिषेक 2019 में होमगार्ड में भर्ती हुए थे और तभी से गोपालगंज जिले में ही तैनात थे।
आरोपी तस्कर फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
वारदात को अंजाम देने के बाद शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।