गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र की घटना, बेटे की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज
सोते समय गला रेतकर की गई निर्मम हत्या, गांव में मची सनसनी
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
गोपालगंज (बिहार) | उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजौली खुर्द गांव में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक मानसिक रोगी पति ने पारिवारिक विवाद के बाद अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
भोर में बेटे ने देखा मां का रक्तरंजित शव, चिल्लाने लगा मृतका के बेटे अनिकेत चौरसिया ने बताया कि सोमवार की शाम माता-पिता के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई थी। रात में सबने खाना खाया और सोने चले गए। अनिकेत खुद बरामदे में सोया था। सुबह उसकी नींद खुली तो उसने मां विमला देवी का गला कटा शव बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा देखा। वह चीखने लगा। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण भी नजारा देख अवाक रह गए।
आरोपी मानसिक रोगी, चल रहा था इलाज – बेटा अनिकेत
अनिकेत ने बताया कि उसके पिता काफी समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच पारिवारिक विवाद ने इस हृदयविदारक हत्याकांड को जन्म दे दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े जब्त
सूचना मिलते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष सूरज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, खून से सना तकिया और चादर को जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत, मृतका के परिजनों में मचा कोहराम इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मानसिक रोग से ग्रसित आरोपी की चिकित्सकीय जांच भी कराई जाएगी।