गोपालगंज : ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ समर कैंप: बच्चों ने मस्ती के साथ सीखी नई बातें

Share

खेल, कला, संगीत और नृत्य के माध्यम से हुआ सर्वांगीण विकास, नवप्राचार्य से जुड़ी उम्मीदें

गोपालगंज।शहर के बंजारी मोड़ स्थित ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन धूमधाम से किया गया। गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मकता और आनंद से भरने के उद्देश्य से आयोजित इस कैंप में बच्चों ने खेल, कला, संगीत, नृत्य समेत कई रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला।सीखने के साथ-साथ मस्ती भीसमर कैंप में बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ सीखने का भी मौका मिला। पेंटिंग, डांस, म्यूजिक, स्पोर्ट्स, योगा और समूह गतिविधियों के ज़रिए बच्चों ने न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि एक-दूसरे से मेलजोल बढ़ाने का भी अवसर पाया। इस तरह बच्चों ने दोस्त बनाए और सामाजिक कौशल भी सीखे।

मुख्य छात्र और छात्रा की हुई घोषणा

कैंप के दौरान स्कूल की ओर से मुख्य छात्र और मुख्य छात्रा की नियुक्ति भी की गई। यह कदम बच्चों में नेतृत्व क्षमता और ज़िम्मेदारी का भाव विकसित करने के उद्देश्य से उठाया गया। नवचयनित छात्र-छात्राओं ने सभी विद्यार्थियों के सामने अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई।

मुख्य अतिथियों ने दिया प्रेरणादायक संदेश

समर कैंप के विशेष अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आर. पी. यादव ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं समाजसेवी किशोरी ने बच्चों को मेहनत और ईमानदारी से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर हो रहा है कार्य

विद्यालय की प्रबंधक सबिता यादव ने समर कैंप की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि ज्ञानलोक शहर का पहला ऐसा विद्यालय है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य कर रहा है। उन्होंने बच्चों के कौशल विकास पर ज़ोर देते हुए कहा कि स्कूल का उद्देश्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों को हर क्षेत्र में सक्षम बनाना है।

नवप्राचार्य से जताई नई उम्मीद

इस अवसर पर हाल ही में नियुक्त प्राचार्य डॉ. अनुराग आर. की भी सराहना की गई। प्रबंधक सबिता यादव ने विश्वास जताया कि डॉ. अनुराग के नेतृत्व में विद्यालय को एक नई दिशा और पहचान मिलेगी। उनका अनुभव और दृष्टिकोण निश्चित ही स्कूल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

बच्चों के चेहरों पर मुस्कान, अभिभावक भी खुश

समर कैंप की गतिविधियों से बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। वहीं अभिभावकों ने भी विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसी पहलें बच्चों को सीखने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी देती हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930