सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सारण (एकमा)। केके सेंगर l छपरा-सिवान एनएच-531 पर गुरुवार की देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही कार में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि कार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
माने गांव के पास हुआ हादसा
घटना एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव के पास की है। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को नजदीकी निजी पटना नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बुजुर्ग महिला खोदाएजा खातून को मृत घोषित कर दिया।
इलाज कराकर लौट रही थी परिवार
मृतका के परिजनों के मुताबिक खोदाएजा खातून पटना में इलाज कराकर अपने घर बड़ी बगही (हथुआ, गोपालगंज) लौट रही थीं। तभी यह हादसा हुआ। मृतका के साथ उनकी पुत्री सलमा खातून, बहू शुभी खातून, पोती तैमूर तबरेजा और कार चालक जाहिद खान भी थे। सभी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे पलटते हुए सीधे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गांव में मातमी सन्नाटा
खोदाएजा खातून की मौत की खबर जैसे ही बड़ी बगही गांव पहुंची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। पुलिस ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है और ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।