Independence Day: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सीवान में जश्न, गांधी मैदान में प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने फहराया तिरंगा, विकास की उपलब्धियां गिनाईं

Share

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सीवान। राजीव कुमार मिंटू
जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गर्व के माहौल में मनाया गया। शहर के गांधी मैदान में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री सह प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने झंडोतोलन कर सलामी दी। इस दौरान डीएम, एसपी मनोज कुमार तिवारी समेत जिला मुख्यालय के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।


स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

रेणु देवी ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त, 1947 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से देश को आजादी मिली। उन्होंने सिवान के वीर सपूतों को याद किया। जिले के जीरादेई में जन्मे प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मौलाना मजहरूल हक और अमर शहीद उमाकांत सिंह को नमन करते हुए कहा कि इन सपूतों ने जिले का नाम देश-विदेश में रोशन किया है।


विकास कार्यों की झलक पेश की

प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में जिले में हुए विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

  • शिक्षा क्षेत्र : जिले में 25 विद्यालयों को पीएमश्री योजना के तहत स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री पोशाक योजना, साइकिल योजना और किशोरी स्वास्थ्य योजना से लाखों छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए हैं।
  • आईटीआई व आवासीय विद्यालय : दरौंदा और जीरादेई में नए आईटीआई भवन का निर्माण, वहीं भैंसाखाल में 520 बेड का ओबीसी कन्या आवासीय विद्यालय शुरू हुआ है।
  • स्वास्थ्य सेवाएं : मैरवा व सिसवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण पूरा हो चुका है, वहीं मैरवा में मेडिकल कॉलेज और बीएससी नर्सिंग कॉलेज का कार्य प्रगति पर है।

योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक

रेणु देवी ने बताया कि जिले में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12 हजार से अधिक छात्रों को 2.87 अरब की राशि वितरित की गई। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 4.30 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहयोग राशि मिल रही है।
राजस्व विभाग की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि दाखिल-खारिज के तीन लाख से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया है। साथ ही “अभियान बसेरा-2” के तहत योग्य परिवारों को भूमि का पर्चा उपलब्ध कराया जा रहा है।


गांव-गांव में गूंजा राष्ट्रगान

जिले के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, कॉलेजों और विद्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया। डीएवी कॉलेज, इस्लामिया कॉलेज, दरोगा राय कॉलेज, राजा सिंह कॉलेज सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। थाना परिसरों, बैंकों और डाकघर में भी झंडोतोलन हुआ। अंत में प्रभारी मंत्री ने जिलेवासियों से अपील की कि वे विकास योजनाओं का लाभ उठाते हुए सिवान को राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल करने में सहयोग करें।


सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में धूमधाम से झंडोतोलन

तरवारा। 79वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तरवारा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों, राजनीतिक एवं शैक्षणिक संगठनों तथा प्रतिष्ठानों में झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जीबीनगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष जीत मोहन ने झंडा फहराया।
तरवारा गंडक हाई स्कूल में प्रधानाध्यापिका कुमारी उषा सिन्हा, सेंट्रल बैंक के प्रबंधक मणिकांत झा,
स्टेट बैंक के प्रबंधक रौशन कुमार, तथा डाकघर में मोतीचंद्र यादव द्वारा झंडोतोलन किया गया। कार्यक्रमों में राष्ट्रगान के बाद झंडे को सलामी दी गई और स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया।


ऑटोमोबाइल क्षेत्र के तीन व्यवसायियों को मिला भामाशाह सम्मान

सिवान। जिले में वाणिज्य कर विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के तीन प्रतिष्ठित व्यवसायियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले व्यवसायियों में –

  • महाराणा ऑटोमोबाइल के संचालक बबलू सिंह को ₹51,000,
  • प्रतीक ऑटोमोबाइल के संचालक मुकेश राय को ₹21,000,
  • देव मोटर्स के संचालक अजय कुमार सिंह को ₹11,000 का पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि व्यवसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले उद्यमियों को इस तरह प्रोत्साहित करना विभाग की प्राथमिकता है।

 

 

 

 

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031