हॉकी प्रशिक्षुओं को दी जा रही खास ट्रेनिंग, बॉल बॉयज़ और बॉल गर्ल्स निभाएंगे अहम भूमिका
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बिहारशरीफ। अविनाश पांडेय l
हीरो एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 2025 के सफल आयोजन को लेकर राजगीर में तैयारियां जोरों पर हैं। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक-सह-सीईओ रवीन्द्रन शंकरण ने सोमवार को बिहार के हॉकी प्रशिक्षुओं को विशेष प्रशिक्षण देते हुए उन्हें बॉल बॉयज़ और बॉल गर्ल्स की जिम्मेदारी के लिए तैयार किया।
29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एशिया की शीर्ष पुरुष हॉकी टीमें हिस्सा लेंगी। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस आयोजन से न केवल बिहार की पहचान वैश्विक खेल मंच पर और मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों और प्रशिक्षुओं को भी बड़ा अनुभव हासिल होगा।
प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए शंकरण ने कहा—“बिहार के युवाओं को यह अवसर मिलना गर्व की बात है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का यह अनुभव उनके आत्मविश्वास, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करेगा। बॉल बॉयज़ और बॉल गर्ल्स के रूप में उनकी भूमिका इस टूर्नामेंट का अभिन्न हिस्सा होगी।”
राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा इन प्रशिक्षुओं को तकनीकी व व्यावहारिक दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे मैचों के दौरान अपनी जिम्मेदारी पूरी दक्षता से निभा सकें। आयोजकों का कहना है कि प्रशिक्षुओं की यह भागीदारी न केवल टूर्नामेंट की सफलता सुनिश्चित करेगी बल्कि आने वाले समय में बिहार के खेल भविष्य को भी नई दिशा देगी।मालूम हो कि हीरो एशिया कप का आयोजन पहली बार बिहार के राजगीर में हो रहा है। खेलप्रेमियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।