सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दी बधाई, जवानों के शौर्य और पराक्रम को किया सलाम
बिहार न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
रघुनाथपुर (सिवान)। संवाददाता l चुनावी व्यस्तताओं के बीच भी देशभक्ति का जज्बा और उत्साह दिखा जब भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने शुक्रवार की देर रात अपने स्थापना दिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। 24 अक्टूबर 1962 को स्थापित हुई आईटीबीपी का यह गौरवशाली दिन रघुनाथपुर चौकी में मनाया गया, जहां पूरे परिसर को मनमोहक सजावट और रोशनी से सजाया गया था।
कार्यक्रम में सीवान के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने जवानों से परिचय प्राप्त किया और उनके साहस, समर्पण और देश सेवा के प्रति निष्ठा की सराहना की। एसपी ने कहा — “आप हैं तो हम सुरक्षित हैं। आप जैसे वीर जवानों की वजह से ही पूरा देश चैन की नींद सो पाता है।” उन्होंने आईटीबीपी अधिकारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
स्थापना दिवस समारोह में आईटीबीपी अधिकारियों ने भी एसपी का स्वागत करते हुए उन्हें अपने बटालियन के कार्यों और उपलब्धियों से अवगत कराया। वहीं, कार्यक्रम में सीआरपीएफ महिला कर्मियों सहित कई पुलिस अधिकारी, जवान और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चौकी परिसर में रोशनी, सजावट और देशभक्ति गीतों की गूंज ने माहौल को विशेष बना दिया। जवानों ने इस अवसर पर अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पण और देश की सुरक्षा के संकल्प को दोहराया। रघुनाथपुर में इस कार्यक्रम ने न केवल जवानों का मनोबल बढ़ाया बल्कि स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा बलों के प्रति गर्व की भावना जगाई।









