– देर से पहुंचे लालू के बड़े लाल, कुछ मीटर की दूरी तय कर लौटने से समर्थकों में निराशा
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
जहानाबाद। संवाददाता – गौरव सिन्हा : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आख़िरी दिन नेताओं ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रितेश शर्मा उर्फ चुन्नू शर्मा के समर्थन में रविवार को जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहुंचे। लेकिन उनका यह दौरा बेहद संक्षिप्त रहा।
जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव का रोड शो दोपहर में गांधी मैदान से शुरू होना था। समर्थक सुबह से ही भारी संख्या में जुटे थे। जगह-जगह उनका स्वागत करने के लिए युवाओं और महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जैसे ही तेज प्रताप यादव का हेलीकॉप्टर गांधी मैदान में उतरा, समर्थकों ने ज़ोरदार नारेबाजी की। लेकिन कुछ ही मिनटों के भीतर उन्हें मायूसी का सामना करना पड़ा।
तेज प्रताप यादव ने गांधी मैदान से रोड शो की शुरुआत की और अम्बेडकर चौक तक कुछ मीटर की दूरी तय की। इसके बाद अचानक उन्होंने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया। चर्चा के मुताबिक, उन्होंने “दूसरी सभा में देरी हो रही है” का हवाला देते हुए हेलीकॉप्टर से तुरंत प्रस्थान कर लिया।
तेज प्रताप के यूं अचानक लौट जाने से उपस्थित भीड़ में नाराजगी और निराशा दोनों झलकती रही। समर्थक उम्मीद कर रहे थे कि वे पूरे शहर में रोड शो करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कई लोगों ने कहा कि “हम घंटों से उनका इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन महज़ कुछ मिनट में चले गए।”
दरअसल, इससे पहले 8 नवंबर को भी तेज प्रताप यादव का जहानाबाद आगमन प्रस्तावित था, लेकिन प्रशासन से हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण गांधी मैदान में उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। इस कारण रविवार को लोगों को उम्मीद थी कि इस बार वे लंबा रोड शो करेंगे, मगर वह भी अधूरा रह गया।
हालांकि, तेज प्रताप के समर्थक इसे “समयाभाव की मजबूरी” बता रहे हैं और विश्वास जता रहे हैं कि उनकी मौजूदगी भर से ही चुन्नू शर्मा को बड़ा लाभ मिलेगा।






