बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान। जदयू प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार “सुशासन का सार – आपके द्वार” अभियान के तहत तीसरे दिन जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क चलाया गया। जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्षा संगीता यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की 20 साल की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया।
पुस्तिका और स्टीकर से सुशासन का संदेश
जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर “न्याय के साथ विकास के 20 साल बेमिसाल” पुस्तिका बांटी। सुशासन संदेश से जुड़े स्टीकर भी चिपकाए गए। महिलाओं को सरकार की योजनाओं से सीधा जोड़ते हुए संगीता यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास और न्याय की नई इबारत लिखी है।
गरीबों और किसानों के लिए राहत
उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली की सुविधा से आज घर-घर उजियारा है। बच्चों को पढ़ाई में सहूलियत मिल रही है तो किसान खेती में राहत पा रहे हैं। वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत गरीब, वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह करना ऐतिहासिक कदम है, जिससे सामाजिक न्याय और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी पहल हुई है।

युवाओं को 1 करोड़ रोजगार का वादा
संगीता यादव ने बताया कि सात निश्चय 2.0 के तहत अब 20 लाख नहीं बल्कि 50 लाख युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। कौशल विकास, स्टार्टअप प्रोत्साहन और तकनीकी शिक्षा के जरिए युवाओं को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगले पाँच वर्षों में बिहार के इतिहास में पहली बार 1 करोड़ रोजगार सृजित करने का संकल्प लिया गया है, जिस पर अमल की शुरुआत हो चुकी है।
महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी
इस मौके पर जिला पार्षद बेबी देवी, सुशील देवी, इंदु देवी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं और अभियान को मजबूत करने का आह्वान किया।