बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद कैंपस से जुलूस निकाल कर जेपी चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया और ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’, ‘जननायक का अपमान नहीं सहेगा बिहार’ जैसे नारे लगाए।
जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान: जदयू
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ अध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता ने की। मौके पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता निकेशचंद्र तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा स्वतः “जननायक” की उपाधि लेना कर्पूरी ठाकुर जैसे जननायक का सीधा अपमान है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
“असफलता छिपाने की साजिश”
जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी राजनीति में लगातार असफल रहे हैं और अब एक सोची-समझी साजिश के तहत खुद को “जननायक” कहलवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जदयू इसका घोर विरोध करता है और इस उपाधि को तुरंत वापस लेने की मांग करता है।
नेताओं ने की कड़ी निंदा
पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने राहुल गांधी के कदम की कड़ी निंदा की। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद राजभर ने सवाल उठाया कि आखिर राहुल गांधी ने किस आधार पर खुद को जननायक घोषित कर लिया। इस दौरान मौजूद नेताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेता की तुलना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
पुतला दहन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद राजभर, पूर्व प्रत्याशी बब्लू चौहान, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।