जदयू की मतदाता जागरूकता साइकिल रैली कर्णपुरा में निकाली गई, कहा– अब जनता नहीं आएगी विपक्ष के बहकावे में
सभी आठ हजार पंचायतों में चल रहा अभियान

बिहार डेस्क, केएमपी भारत। पटना बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत में जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व जदयू राज्य परिषद सदस्य एवं जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य निकेश चन्द्र तिवारी ने किया।
सुलभ है मतदाता बनने की प्रक्रिया
रैली को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग का उद्देश्य जनता को परेशान करना नहीं बल्कि सरलता से मतदाता सूची को दुरुस्त करना है, ताकि लोकतंत्र की नींव और मजबूत हो। उन्होंने कहा कि आज मतदाता बनने की प्रक्रिया अत्यंत आसान है, हर व्यक्ति अपने अधिकार का उपयोग कर सकता है।
मुद्दाविहीन विपक्ष फैला रहा भ्रम
निकेश चन्द्र तिवारी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है। वह एक बार फिर अपनी चिर-परिचित चालों पर लौट आया है और जनता को भरमाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष समाज में असंतोष का माहौल पैदा करना चाहता है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अब जनता पहले जैसी नहीं रही। आज की जनता जागरूक है और किसी भी बहकावे में नहीं आने वाली।
जनता के अधिकारों का अब नहीं होगा हनन
श्री तिवारी ने कहा कि वह दौर खत्म हो चुका है जब विपक्ष अपने बाहुबल के दम पर लोगों के अभिव्यक्ति के अधिकार को दबा देता था। अब जनता दल (यू०) विपक्ष के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने देगा।
दर्जनों कार्यकर्ता रहे शामिल
इस जन-जागरूकता साइकिल रैली में कृष्णानन्द तिवारी, अमरेश कुमार, अंकुर कुमार तिवारी, अमरनाथ तिवारी, मार्कण्डेय तिवारी, नरेंद्र राम, कैलाश चौहान, उपेंद्र मांझी, नेसार अहमद, मुन्ना सिंह सहित जदयू के दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली के दौरान लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और निष्क्रिय नाम हटवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
ग्रामीणों ने रैली का किया स्वागत
रैली के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने रैली में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की बात कही। लोगों ने कहा कि वे अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों को भी इस प्रक्रिया के प्रति जागरूक करेंगे।