10 लाख फिरौती की मांग, तीन किडनैपर गिरफ्तार – हथियार और कैश बरामद
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बिहारशरीफ। अविनाश पांडेय
धनबाद के बड़े कारोबारी के बेटे को अपहरणकर्ताओं ने पटना से किडनैप कर लिया। तीन दिन तक बंधक बनाकर प्रताड़ित किया और 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की। सूचना मिलते ही नालंदा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया। मौके से तीन किडनैपर गिरफ्तार हुए, जिनके पास से दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और 45 हजार नकद बरामद किए गए।
पटना से किया किडनैप, बिहारशरीफ में रखा तीन दिन बंधक
25 अगस्त को धनबाद के कारोबारी राजू कुमार सिंह का बेटा आदित्य सिंह (19) पटना से किडनैप कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, अपहरण की साजिश हिमांशु उर्फ गोपी ने रची थी। गोपी की आदित्य से जान-पहचान थी, लेकिन युवक को उसके आपराधिक बैकग्राउंड की जानकारी नहीं थी। गोपी और उसके साथियों ने उसे झांसा देकर कब्जे में ले लिया और कार से बिहारशरीफ लेकर आए। यहां बड़ी पहाड़ी इलाके के किराए के मकान में तीन दिनों तक पीटा और फिरौती की रकम न देने पर हत्या की धमकी दी।
दोस्त को भेजा मैसेज, पुलिस तक पहुंची जानकारी
युवक ने मौका पाकर अपने एक दोस्त को मैसेज भेजा। दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। 28 अगस्त की दोपहर नालंदा पुलिस को जैसे ही खबर मिली, तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की गई। महज तीन घंटे में युवक को लहेरी थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया।
तीन गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
एएसपी नुरुल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीन किडनैपर – कुंदन कुमार (नालंदा), हिमांशु उर्फ गोपी सिंह (नालंदा) और सोनू कुमार (जहानाबाद) को गिरफ्तार किया गया है। गोपी पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है। बरामद हथियार और कैश जब्त कर आगे की कार्रवाई जारी है।
यह है पूरी वारदात: पटना से किडनैप → बिहारशरीफ में बंधक → तीन दिन तक मारपीट → 10 लाख फिरौती की मांग → दोस्त को भेजे मैसेज से पुलिस अलर्ट → तीन घंटे में बरामदगी व गिरफ्तारी।