‘ए बुक कैरेक्टर परेड’ में नन्हे-मुन्ने छात्र बने कहानी के जीवंत पात्र
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
बचपन प्ले स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘ए बुक कैरेक्टर परेड’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पीजी से यूकेजी तक के बच्चों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। स्कूल परिसर रंग-बिरंगे परिधानों और बच्चों की मुस्कान से गुलजार नजर आया।
कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चे अपनी पसंदीदा किताबों के पात्रों के रूप में सजे-धजे रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए मंच पर पहुंचे। किसी ने परी कथा के पात्र की भूमिका निभाई तो कोई सुपरहीरो, राजकुमारी, डॉक्टर और जानवरों के रूप में नजर आया। मंच पर पहुंचकर बच्चों ने अपने-अपने पात्र के अनुसार अपनी भाषा में दो पंक्तियां बोलकर सबका मन मोह लिया। बच्चों की मासूम अदायगी और आत्मविश्वास को देखकर अभिभावक तालियों से उनका उत्साह बढ़ाते रहे।
इस अवसर पर डायरेक्टर फैसल जमाल और प्रिंसिपल दीप्ति सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, मंच पर बोलने की क्षमता और रचनात्मक सोच को विकसित करने में सहायक होते हैं। अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक और सामाजिक विकास बेहतर होता है।
कार्यक्रम का सफल आयोजन स्कूल के डायरेक्टर फैसल जमाल एवं प्रिंसिपल दीप्ति सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को तैयार करने से लेकर कार्यक्रम के संचालन तक सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों की प्रशंसा की गई और उन्हें आगे भी इसी तरह आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कुल मिलाकर ‘ए बुक कैरेक्टर परेड’ न सिर्फ बच्चों बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी एक आनंददायक और स्मरणीय अनुभव साबित हुआ।






