गांधी मैदान में झंडोत्तोलन, परेड की सलामी और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर


लखीसराय l अभिनंदन कुमार
लखीसराय में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। गांधी मैदान में जिला प्रभारी मंत्री एवं परिवहन मंत्री शीला मंडल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों का सम्मान किया।
पेंशन और बिजली में राहत, विकास कार्यों में बड़ी उपलब्धियां
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को 1 करोड़ 12 लाख से अधिक पेंशनधारियों के खातों में बढ़ी हुई राशि भेजी है। बिहारवासियों के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना भी शुरू हुई है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में 71 खेल मैदान, जीविका भवन और 9 चेकडैम का निर्माण पूरा हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14,510 और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 894 घर बने।
स्वास्थ्य, परिवहन और शिक्षा में भी प्रगति
स्वास्थ्य सेवाओं में स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में जनवरी से 537 नवजातों का इलाज हुआ। परिवहन क्षेत्र में 463 वाहन वितरित किए गए और 10 बस स्टॉप बनाए गए। जिले में 7,567 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गईं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 896 लोगों को टूलकिट और 208 को ऋण मिला। शिक्षा विभाग ने 1,16,153 छात्रों को मुफ्त किताबें और 75 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण दिए।
जिलेभर में हुआ ध्वजारोहण
कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, डीडीसी आवास, एसडीओ कार्यालय, जिला परिषद, केंद्रीय विद्यालय, विभिन्न स्कूल-कॉलेज, थानों और पंचायत भवनों में ध्वजारोहण किया गया। मंत्री शीला मंडल ने विकसित बिहार के निर्माण का आह्वान किया।