Lakhisarai: युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं पंडित कार्यानंद शर्मा : डीएम

Share

124वीं जयंती पर विभिन्न आयोजनों में किसान नेता को दी गई श्रद्धांजलि

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

लखीसराय। अभिनंदन कुमार
प्रख्यात किसान नेता एवं पूर्व विधायक पंडित कार्यानंद शर्मा की 124वीं जयंती जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सहूर स्थित पंडित कार्यानंद शर्मा प्लस टू उच्च विद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने विद्यालय परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह की शुरुआत की। इस दौरान डीएम ने विद्यालय के चार मेधावी छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कार्यानंद शर्मा जैसे महापुरुषों के संघर्ष और त्याग ने समाज व शिक्षा जगत को नई दिशा दी है। वह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं।

डीएम मिश्र ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत करने और जिले व राज्य का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा साधन है और बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी पंडित कार्यानंद शर्मा का योगदान अविस्मरणीय रहा है।

समारोह में डीएम ने पंडित कार्यानंद शर्मा की पुत्रवधू व सूर्यगढ़ा की पूर्व विधायक सुनैना शर्मा से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया, जबकि प्रमोद शर्मा, पूर्व मुखिया रामानुज सिंह, मनोरंजन कुमार पप्पु, अरविंद भारती, रवि राज पटेल, विपिन सिंह और चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इधर, लखीसराय स्थित केएसएस कॉलेज में भी जयंती समारोह और महाविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। अतिथियों ने कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना की।

पंडित कार्यानंद शर्मा की जयंती अवसर पर हुए आयोजनों ने जिलेवासियों को उनके योगदान की याद दिलाई और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031