गोनियार गांव में गैरमजरूआ जमीन को लेकर हुआ था विवाद, पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान तोड़ा दम
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
गोपालगंज l अनुज कुमार पांडेय l थावे थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल 45 वर्षीय किसान सुमन तिवारी की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने शव को लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचा, जहां पुलिस ने पहुंचकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान गोनियार गांव निवासी दिवंगत केदार तिवारी के पुत्र सुमन तिवारी के रूप में हुई है।
गैर मजरूआ जमीन पर जोताई को लेकर हुआ था विवाद
परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पहले गांव में सतेंद्र सिंह नामक व्यक्ति एक गैरमजरूआ जमीन पर जोताई कर रहा था। तभी सुमन तिवारी ने विरोध किया, क्योंकि जोताई के दौरान उसकी निजी जमीन भी कट गई थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।
मृतक के भाई सुनील तिवारी ने बताया कि घटना के कुछ समय बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ घर के सामने पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान जब सुमन तिवारी बीच-बचाव करने आए, तो उन्हें प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट लगी।
पीएमसीएच में इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना के बाद घायल सुमन तिवारी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी: थानाध्यक्ष
थावे थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि यह घटना पुराने विवाद से जुड़ी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।