मौके पर मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल; घायलों का मोहनिया अस्पताल में चल रहा इलाज
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर l अजीत कुमार
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरुई गांव में सोमवार को आसमानी बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। खेत में सोहनी (धान की निराई) करने गईं तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण आनन-फानन में घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान —
- कुमारी देवी, पति मनोज राम
- प्रेमशिला देवी, पति मदन राम
- मांग्री देवी, पति अशोक राम
सभी मृतक एक ही गांव की रहने वाली थीं।
घायलों की स्थिति गंभीर
इस हादसे में झुलसने वाली महिलाओं की पहचान मीरा देवी (पति रोहित राम), जानकी देवी (पति हरिश्चंद्र), कुंती देवी (पति श्रीराम) और गीता देवी (पति मदन राम) के रूप में हुई है। सभी का इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख
सूचना मिलते ही मोहनिया जिला पार्षद गीता पासी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। सरकार से मांग है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आपदा राहत राशि मिले।”
वहीं, मोहनिया अंचलाधिकारी पुष्प लता ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई है और चार घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है।
मोहनिया थाना प्रभारी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है।
ग्रामीणों में दहशत
लगातार हो रही बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में काम करना अब खतरे से खाली नहीं है। लोग प्रशासन से बिजली गिरने से बचाव के उपाय और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।