वी.एम. इंटर कॉलेज परिसर में भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पतंगबाजी ने मोहा मन https://youtu.be/nlc7B6GLsZE?si=evOZFdU5ya2XWCm4
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता। सिवान।
कला और संस्कृति विभाग, बिहार (पटना) तथा जिला प्रशासन सिवान के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को वी.एम. इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव में सांस्कृतिक उल्लास, लोक परंपराओं और उत्सवधर्मिता की अनूठी छटा देखने को मिली। रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों, लोकनृत्य, गीत-संगीत और पतंगबाजी उत्सव ने पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय रहे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक सिवान पुरन झा एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। कला और संस्कृति विभाग की प्रभारी पदाधिकारी शालू कुमारी ने पौधा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया, जबकि स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।
महोत्सव के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। नृत्य शिक्षिका श्वेता श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रस्तुत सरस्वती वंदना लोकनृत्य, साक्षी शर्मा के नेतृत्व में कर्णप्रिय स्वागत गीत तथा लोक गायिका सुनीता साक्षी और मधुकर गिरी के सुमधुर गायन ने खूब तालियां बटोरीं। संगीत कला विकास परिषद, सिवान की ओर से बाबली डे के नेतृत्व में झिझिया लोक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति ने लोकसंस्कृति की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि प्रत्येक पर्व जीवन में उल्लास और उमंग का संचार करता है। मकर संक्रांति प्रकृति के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया। दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के एक्सटर्नल एक्सपर्ट गणेश दत्त पाठक ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे उन्नति, सामंजस्य और सकारात्मकता का पर्व बताया।
महोत्सव के अंतर्गत पतंगबाजी उत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने सहभागिता की। साथ ही सुंदर रंगोलियों का प्रदर्शन हुआ, जिसके प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहां जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में डीडीसी मुकेश कुमार, एडीएम प्रमोद कुमार, एडीएम लोक शिकायत इस्तियाक अंसारी, एसडीएम आशुतोष गुप्ता, डीपीआरओ कन्हैया कुमार, भाजपा नेता बिहार प्रदेश डॉक्टर सैयद माज अर्फी सहित कई वरीय पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। सभी सांस्कृतिक प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे कलाकारों का मनोबल और बढ़ा।






