ई. प्रमोद कुमार मल्ल के नेतृत्व में शहीद स्मारकों की साफ-सफाई और गगनqभेदी नारे
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना


जिरादेई | स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आपन सिवान के संयोजक ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने रूईया बंगरा और नरेन्द्रपुर गांव में अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजनों का सम्मान किया। इस दौरान अमर शहीद उमाकांत प्रसाद और अमर शहीद संजय यादव की स्मारक स्थलों की साफ-सफाई की गई और उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने अमर शहीद संजय यादव के पिता श्री श्याम बहादुर प्रसाद यादव और अमर शहीद उमाकांत सिंह स्मारक के केयरटेकर एवं शहीद उमाकांत हाई स्कूल के प्रधानाचार्य श्री धनंजय श्रीवास्तव को भारत का राष्ट्रीय ध्वज और उत्तरीय (अंग-वस्त्र) भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा— “देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद हमारे राष्ट्रीय धरोहर हैं। इनके माता-पिता पूज्यनीय हैं। देश तभी प्रगति करेगा जब इन्हें उचित सम्मान मिलेगा।”

ई. मल्ल ने जिरादेई की ऐतिहासिक और गौरवशाली विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि यह धरती बड़े-बड़े विभूतियों की कर्मभूमि रही है, जिन्होंने अपने खून-पसीने से देश का नाम रोशन किया। लेकिन अफसोस, विकास की दौड़ में यह इलाका लगातार पिछड़ता गया है।
इस मौके पर ई. प्रमोद कुमार मल्ल के नेतृत्व में आपन सिवान के राष्ट्रप्रेमी कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थलों की सफाई करते हुए गगनभेदी नारे लगाए। कार्यक्रम में रामदेव राम, स्वामीनाथ सिंह, तुलसी पंडित, राहुल खरवार, बृजेश कुमार, राजेन्द्र बिन्द, सुमित कुमार बैठा, बालाजी पाण्डेय, चन्दन ठाकुर, बुद्धि सागर पाठक, शुभ नारायण यादव, सूरज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस सम्मान समारोह ने न केवल शहीदों की शहादत को याद किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम और बलिदान की प्रेरणा देने का कार्य भी किया।