अंबेडकर सेवा समिति के बैनर तले होगा आयोजन, टॉप-10 को मिलेगा विशेष उपहार
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
आरा |
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आरा में खेल प्रेमियों के लिए खास आयोजन होने जा रहा है। अंबेडकर सेवा समिति के बैनर तले 17 सितम्बर को दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। समिति के अध्यक्ष अभय विश्वास भट्ट, सचिव यशवंत नारायण, क्रिकेट एकेडमी के कुमार विजय, तीरंदाजी कोच नीरज सिंह, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र शुक्ला समेत कई गणमान्य लोगों ने रविवार को स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
सचिव यशवंत नारायण ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में कुल तीन दौड़ होंगी। पुरुषों के लिए 5 किमी की दौड़ बामपाली से शुरू होकर स्टेडियम गेट पर खत्म होगी। पुरुष वर्ग की दूसरी प्रतियोगिता 1600 मीटर की होगी, जो रमना मैदान के चारों ओर आयोजित होगी। महिलाओं के लिए 1600 मीटर की दौड़ भी रमना मैदान में होगी। सुबह 5 बजे से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी।
अभय विश्वास भट्ट ने कहा कि धावक अपना नाम प्रतियोगिता के दिन सुबह निःशुल्क दर्ज करा सकते हैं। तीनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को नगद इनाम और मोमेंटो दिया जाएगा, जबकि टॉप-10 धावकों को विशेष उपहार से सम्मानित किया जाएगा।
कुमार विजय ने बताया कि यह ओपन प्रतियोगिता है, जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से धावक शामिल हो सकते हैं। नीरज सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए पत्र और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। आयोजन को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।