मोकामा हादसा: परीक्षा देने जा रहे पति–पत्नी की मौत
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
मोकामा | विकास कुमार
एक दर्दनाक हादसा शनिवार को मोकामा–बड़हिया रेलखंड के जलालपुर हॉल्ट के पास हुआ। परीक्षा देने जा रहे दंपति की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया।
जानकारी के मुताबिक, पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाने के सोरेमपुर निवासी मधुरंजन कुमार और उनकी पत्नी प्रिति कुमारी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से पटना जा रहे थे। रास्ते में अचानक प्रिति ट्रेन से गिर पड़ीं। उन्हें बचाने के लिए लगभग 100 मीटर आगे पति भी चलती ट्रेन से कूद गया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरांची ले जाया गया। वहां से ट्रॉमा सेंटर मोकामा और फिर पीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
रेलवे पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक ने दी थी। शुरुआती जानकारी में केवल एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली थी, लेकिन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से पूरी घटना स्पष्ट हुई। मृतक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों ने बताया कि दंपति परीक्षा देने पटना जा रहे थे। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।