छौड़ादानो अंचल के भेलवा पंचायत में 5 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कर्मचारी, 12 हजार की मांग का हुआ था सौदा
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
ब्रजेश कुमार झा। मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)।
मोतिहारी जिले के छौड़ादानो अंचल में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटना से आई निगरानी की टीम ने भेलवा पंचायत में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को किसान से 5 हजार रुपये घूस लेते हुए दबोच लिया। इस कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार ने अपने क्षेत्र के किसान रामबाबू प्रसाद से जमीन के परिमार्जन (रिकॉर्ड सुधार) के बदले 12 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। किसान ने बार-बार अनुरोध किया, लेकिन कर्मचारी अपनी मांग पर अड़ा रहा। काफी मान-मनौव्वल के बाद सौदा 5 हजार रुपये में तय हुआ।
इससे परेशान होकर किसान रामबाबू प्रसाद ने 31 दिसंबर को निगरानी विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने पूरे मामले की गुप्त जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई की योजना बनाई।
सोमवार को डीएसपी निगरानी विंध्याचल प्रसाद के नेतृत्व में पटना से आई टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार ने किसान से 5 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लिए, टीम ने मौके पर ही उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और आरोपी को अपने साथ ले गई।
इस संबंध में डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। सरकारी काम के बदले रिश्वत मांगने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो निडर होकर निगरानी विभाग से शिकायत करें।






