Munger (Bihar) : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का सख्त ऐलान, कहा- बिहार अब माफियाराज से आज़ाद है -“अपराध करेगा तो जिंदा नहीं बचेगा”

Share

लखीसराय में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम


बिहार डेस्क, केएमपी भारत, भागलपुर।

संतोष सहाय। लखीसराय (मुंगेर) : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान बड़ा बयान देते हुए साफ कहा — “अब बिहार में संगठित अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। जो अपराध करेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा।”

‘जीरो टॉलरेंस’ पर चल रही है सरकार

डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपराध और अराजकता के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब बिहार नरसंहार और माफियाराज का काला अध्याय पीछे छोड़ चुका है।

तेजस्वी यादव पर बोला हमला

विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष खासकर तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, “कुछ लोग जानबूझकर गैंगवॉर और अराजकता फैलाकर लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं। चुनाव को प्रभावित करना इनका एजेंडा है, लेकिन ऐसे तत्वों और उनके संरक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा।”

एनकाउंटर और बुलडोजर की दी चेतावनी

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में कई गंभीर मामलों में एनकाउंटर हो चुके हैं और ज़रूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा। उन्होंने चेताया कि अपराधियों के लिए अब कोई सहानुभूति या ढील नहीं होगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

लखीसराय आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। जगह-जगह फूलों की वर्षा और नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाया।

समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

समाहरणालय स्थित सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाई और कहा कि—
“गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी लंबित योजनाओं को समय से पूरा करें और जवाबदेही तय हो।”

जनता को दिया भरोसा: कानून का राज पहली प्राथमिकता

पत्रकारों से बात करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “हर नागरिक को सुरक्षित माहौल देना हमारी जिम्मेदारी है। कानून का राज कायम करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031