घटना टेटिया बंबर प्रखंड के बूथ संख्या 227 की, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया, अधिकारी मौके पर पहुंचे
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
मुंगेर। संवाददाता – संतोष सहाय : – विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान दोपहर में भंडार पंचायत स्थित मध्य विद्यालय भंडार के बूथ संख्या 227 पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि एक राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह वाला गमछा पहनकर मतदान केंद्र की ओर जा रहे एक युवक को ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बल के जवानों ने रोक दिया। जवानों ने युवक से कहा कि मतदान केंद्र में चुनाव चिन्ह या पार्टी से जुड़ा कोई प्रतीक लेकर प्रवेश नहीं किया जा सकता, इसलिए गमछा उतार दें।
गमछा उतारने से इनकार पर बढ़ा विवाद
जवानों की बात मानने के बजाय युवक उनसे उलझ गया। देखते ही देखते दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और जवान ने युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने जवानों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया।
पथराव की वजह से मतदान केंद्र के बाहर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। जवानों ने खुद को बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा। मौके की नजाकत को देखते हुए मतदान प्रक्रिया कुछ समय के लिए बाधित हो गई।
अफसरों के पहुंचते ही शांत हुआ माहौल
घटना की सूचना मिलते ही खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, टेटिया बंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी और गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को काबू में किया। प्रशासन ने मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया है।
ग्रामीण बोले – पुलिस ने घर में घुसकर की पिटाई
घटना के बाद ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गई। उनका आरोप है कि झड़प के बाद पुलिस बल ने कई घरों में घुसकर महिलाओं और युवकों की पिटाई की। ग्रामीणों ने कहा कि जवानों के रवैये से लोगों में दहशत है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया है।
पुलिस का बयान – शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
टेटिया बंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि घटना मतदान केंद्र के पास हुई, लेकिन स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि “कुछ शरारती तत्वों ने चुनाव चिन्ह वाला गमछा पहनकर बूथ के अंदर जाने की कोशिश की थी। जब मना किया गया तो उन्होंने हंगामा किया और पथराव शुरू कर दिया। आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य की पहचान की जा रही है।”
मतदान प्रक्रिया फिर सामान्य
पुलिस और प्रशासन की तत्परता से हालात जल्द ही सामान्य हो गए। कुछ देर बाधित रहने के बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई। बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो।
ग्रामीणों के अनुसार, चुनाव के दिन हुई इस झड़प से भंडार गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन देर शाम तक प्रशासन की सख्ती से स्थिति सामान्य हो गई। अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।






