सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
मुंगेर। संतोष सहाय l करमा-धरमा पूजा के मौके पर मुंगेर जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बरियारपुर प्रखंड के झौवा बहियार पंचायत स्थित गंगा तट पर नहाने गए मां-बेटे और एक किशोरी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। एक साथ तीन-तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक झौवा बहियार गांव के पास गंगा घाट पर करमा-धरमा पूजा को लेकर ग्रामीण जुटे थे। इसी दौरान पासवान टोला निवासी मणिकांत पासवान का 14 वर्षीय पुत्र निशिकांत कुमार और उसकी मां लक्ष्मी देवी (35 वर्ष) नहाने के लिए गंगा में उतरे। गहरे पानी में जाने से दोनों डूबने लगे। मां-बेटे को बचाने के प्रयास में आसपास अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच नहा रही 14 वर्षीय प्रिया कुमारी, जो रुदल पासवान की पुत्री थी, भी पानी के तेज बहाव में बह गई। देखते ही देखते तीनों की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने निकाले शव
घटना की जानकारी मिलते ही हरिणमार थाना की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि इससे पहले ग्रामीणों की मदद से तीनों शव को गंगा से बाहर निकाल लिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया।
पूजा पर भारी पड़ी गंगा का उफान
इन दिनों गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करमा-धरमा पूजा को लेकर महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने आते हैं, लेकिन तेज बहाव और गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता। इसी कारण हादसे हो जाते हैं।
नवादा में भी 4 बच्चों की मौत
मुंगेर की तरह ही बुधवार को नवादा जिले में भी करमा-धरमा पूजा के दौरान डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से पूरे बिहार में शोक की लहर है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गंगा या अन्य नदियों में स्नान के दौरान सावधानी बरतें और बच्चों को अकेले पानी में न जाने दें।