आईटीसी का टूटा है बनवास, इस बार मजदूरों की बनेगी सरकार : जय राज गौतम
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
जमालपुर। मुंगेर। मिथुन कुमार
आईटीसी टीएम वर्कर्स यूनियन का 15 साल बाद चुनाव होने जा रहा है। इसको लेकर मजदूरों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रविवार को जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत में मजदूरों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जय राज गौतम ने की। बैठक में यूनियन चुनाव को लेकर व्यापक रणनीति बनी।
मजदूरों में जागा उत्साह
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के संभावित उम्मीदवार जय राज गौतम ने कहा कि वर्षों से आईटीसी में मजदूर अपने नेता के लिए तरसते रहे हैं। इस बार मजदूरों ने संकल्प लिया है कि “आईटीसी का टूटा है बनवास, अब मजदूरों की बनेगी सरकार”। उन्होंने कहा कि 117 साल के इतिहास में पहली बार मजदूर खुद अपने बीच से नेता चुनने जा रहे हैं।
बाहरी नेताओं का होगा बहिष्कार
बैठक में मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि अब बाहरी नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा। पीछे के दरवाजे से बनने वाली राजनीति खत्म होगी। इस बार चुनाव बैलेट के माध्यम से होगा और 531 मजदूर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे।
मजदूरों की जुबान पर सिर्फ एक नाम
बैठक में अमित कुमार मिश्रा, अमित शर्मा, मुकेश, वीर विक्रम, जयकिशन, शैलेश, राकेश, कुंदन, कैसर, इम्तियाज, प्रमोद, बलराम समेत दर्जनों मजदूरों ने जय राज गौतम के समर्थन में आवाज बुलंद की। मजदूरों ने साफ कहा कि अब समय आ गया है कि मजदूरों का नेता मजदूरों के बीच से बने।
बरसों बाद यूनियन चुनाव से बढ़ी उम्मीदें
आईटीसी प्रशासन द्वारा यूनियन चुनाव की घोषणा के बाद से ही मजदूरों में जोश है। लंबे समय से दबे उत्साह ने अब आंदोलन का रूप ले लिया है। मजदूरों का कहना है कि इस बार उनका भविष्य सुरक्षित करने और अधिकारों की रक्षा के लिए सही नेतृत्व चुनना जरूरी है।