तकनीकी अनुसंधान और सूरत पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई, आरोपी के पास से मोबाइल बरामद
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना


बिहारशरीफ। अविनाश पांडेय
करीब ढाई माह पूर्व नालंदा जिले के महिला थाना क्षेत्र में दर्ज एक दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी नालंदा से फरार होकर गुजरात चला गया था और वहां से लगातार पीड़िता और उसके परिजनों को परेशान कर रहा था।
व्हाट्सऐप कॉल और सोशल मीडिया से कर रहा था ब्लैकमेल
आरोपी ने फरार होने के बाद अपना मोबाइल नंबर बदल लिया और सोशल मीडिया नेटवर्क का सहारा लेकर पीड़िता को प्रताड़ित करने लगा। व्हाट्सऐप कॉल, मैसेज और अन्य माध्यमों से वह पीड़िता को आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। लगातार हो रही इस हरकत से पीड़िता और उसके परिवार पर मानसिक दबाव बढ़ रहा था।

विशेष टीम ने दबोचा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे प्राथमिकता में रखा। महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान और ट्रैकिंग के बाद आरोपी का लोकेशन गुजरात के सूरत में मिला। इसके बाद नालंदा पुलिस ने सूरत पुलिस की मदद से आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है।
कल न्यायालय में पेश होगा आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेखपुरा जिले के निवासी बिट्टू उर्फ आदित्य राज के रूप में हुई है। उसे नालंदा लाकर महिला थाना में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सोमवार को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।
स्पीडी ट्रायल का होगा प्रयास
सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की निजता को ध्यान में रखते हुए कांड संख्या और अन्य व्यक्तिगत विवरण साझा नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।