रहुई से शुरू किया जनसंपर्क अभियान, बोले – बिहार का विकास दर राष्ट्रीय औसत से दोगुना
बिहार चुनाव डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़। बिहार शरीफ | अविनाश पांडेय
बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी और बिहार सरकार के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बुधवार को रहुई में अपने चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार और बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार की विकास दर 14.4% रही है, जो राष्ट्रीय औसत 7.4% से दोगुनी है। उन्होंने कहा कि यह विकास यात्रा तभी जारी रह सकती है जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार फिर से बने। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर कमल निशान पर वोट देने की अपील करें और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने भी कहा कि डॉ. सुनील कुमार ने अपने कार्यकाल में बिहार शरीफ के विकास में ऐतिहासिक योगदान दिया है। उद्घाटन के बाद मंत्री ने रहुई प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में “हर वोट विकास के पक्ष में पड़े”, यही उनका संकल्प है। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर अभियान शुरू किया, जिससे एनडीए की पकड़ को और मजबूत करने की कोशिश की जा रही है।