तीन थाना क्षेत्रों में तीन बड़ी वारदात को दिया था अंजाम, नौ गिरफ्तार, हथियार, नकदी और जेवर बरामद
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
बिहारशरीफ। अविनाश पांडेय
नालंदा पुलिस ने सिलसिलेवार डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, तीन जोड़ी चांदी की पायल और 25 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
तीन थाना क्षेत्रों में की थी बड़ी वारदात
एसपी ने बताया कि बीते 10 दिनों में नालंदा के अस्थावां, हरनौत और बेन थाना क्षेत्र में डकैती की तीन बड़ी घटनाएं हुई थीं। 3 जुलाई को बेन थाना क्षेत्र के बड़ी आत गांव, 15 जुलाई को हरनौत के सद्भाव नगर मोहल्ला और 17 जुलाई की रात अस्थावां के जंगीपुर गांव में अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की थी। तीनों घटनाओं में अपराधियों की कार्यशैली एक जैसी थी।
बर्तन बेचने की आड़ में करते थे रेकी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य पहले डकैती के लिए संभावित घर की रेकी बर्तन बेचने के बहाने करते थे। इसके बाद रात में पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह के पास एक फोर व्हीलर वाहन भी था, जिसमें लूट का सामान भरकर भाग जाते थे। पुलिस ने इस वाहन को भी जब्त कर लिया है।
संयुक्त कार्रवाई से हुई गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि अस्थावां, हरनौत और बेन थाने की पुलिस और जिला खुफिया इकाई की संयुक्त टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद इस गिरोह की पहचान की और विशेष छापेमारी कर सभी 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में अस्थावां थानाध्यक्ष राजमणि समेत संबंधित थाना प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम व पते:
- मोहम्मद आलम (पटना)
- पप्पू बख्सो (पटना)
- मोहम्मद मिराज उर्फ घोघा (नालंदा)
- मोहम्मद इनाम उर्फ भोट्टा (गया)
- मोहम्मद फरकान उर्फ पंडित (नालंदा)
- मोहम्मद झब्बन (पटना)
- राजकुमार उर्फ कक्कू (पटना)
- एजाज अयूबी (नालंदा)
- मोहम्मद तैयब (नालंदा)
पुलिस अब गिरोह के अन्य सहयोगियों और कनेक्शन की भी जांच कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।