सेंट्रल डेस्क। केएमपी भारत l पटना
बिहारशरीफ l अविनाश पांडेय
हीरो एशिया कप राजगीर 2025 का दूसरा दिन रोमांच और उतार-चढ़ाव से भरा रहा। शनिवार को पूल-बी के दोनों मुकाबलों ने दर्शकों को बांधे रखा। पहले मैच में जहां बांग्लादेश ने गोलों की झड़ी लगाई, वहीं दूसरे मैच में मलेशिया ने दिग्गज कोरिया को मात देकर पूल तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया।
मैच 1 : बांग्लादेश की तूफ़ानी वापसी
पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने चीनी ताइपेई को 8–3 से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। हाफ-टाइम तक स्कोर 2–2 से बराबरी पर था और लग रहा था कि मैच कांटे का होगा। लेकिन दूसरे हाफ़ में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार छह गोल दाग दिए। ताइपेई ने जुझारूपन तो दिखाया लेकिन बांग्लादेश के तूफ़ान के आगे टिक नहीं सका।
मैच 2 : मलेशिया ने कोरिया को चौकाया
दिन का दूसरा मैच पूल-बी की क्लासिक भिड़ंत साबित हुआ। कोरिया और मलेशिया दोनों टीमें शुरू से ही आक्रामक अंदाज में दिखीं। हाफ-टाइम तक स्कोर 1–1 पर बराबरी पर रहा। लेकिन दूसरे हाफ़ में मलेशिया ने रणनीति बदली और तेज़ आक्रमण से तीन गोल दागकर 4–1 से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मलेशिया ने खुद को खिताब की दौड़ में गंभीर दावेदार के रूप में पेश कर दिया।
आंकड़े और असर
- दूसरे दिन खेले गए 2 मैचों में कुल 16 गोल हुए।
- बांग्लादेश की गोल बारिश और मलेशिया की धमाकेदार जीत से पूल-बी की तस्वीर बदल गई।
- अब अंक तालिका में हर मैच निर्णायक होता जा रहा है।
कल होगा भारत-जापान का ब्लॉकबस्टर
रविवार, 31 अगस्त को पूल-ए के मुकाबले खेले जाएंगे। दोपहर 1 बजे चीन का सामना कज़ाख़स्तान से होगा। इसके बाद शाम 3 बजे मेज़बान भारत और जापान आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है।