बड़गांव पहुंचे संभावित प्रत्याशी, कहा – “जन सुराज ही बदल सकता है बिहार की तस्वीर
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बिहारशरीफ l अविनाश पांडेय l नालंदा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी शारदानंद मिश्रा ने रविवार को बड़गांव का दौरा किया। यहां सूर्य मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और पार्टी के समर्थन में एकजुट होने का ऐलान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शारदानंद मिश्रा ने कहा कि बिहार की मौजूदा स्थिति को सुधारने और विकास की राह पर आगे बढ़ाने में सिर्फ जन सुराज पार्टी सक्षम है। उन्होंने दावा किया कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में ही राज्य से पलायन रुकेगा और युवाओं को अपने ही गांव-घर में रोजगार मिलेगा।
मिश्रा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे 2 सितंबर को राजगीर में होने वाली प्रशांत किशोर की रैली में बड़ी संख्या में पहुंचें और आंदोलन को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर हर परिवार को पारिवारिक सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही महिलाओं को छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे घरेलू उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और आत्मनिर्भरता आएगी।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार का भविष्य तभी सुरक्षित है जब युवाओं को अपने ही राज्य में अवसर मिलेंगे। इसके लिए जन सुराज पार्टी ठोस नीति बनाकर रोजगार सृजन करेगी और राज्य को नए मॉडल की राजनीति देगी।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी एक स्वर में जन सुराज पार्टी को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। मौके पर आलोक कुमार पांडेय, भुवनेश्वर पांडेय, राहुल कुमार, कृष्णनंदन पांडेय, त्रिलोक कुमार, राजीव रंजन, रौशन कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
ग्रामीणों ने कहा कि नालंदा विधानसभा से शारदानंद मिश्रा ही जन सुराज की नीतियों को जनता तक पहुंचा सकते हैं। सभा के दौरान उपस्थित लोग “प्रशांत किशोर जिंदाबाद” और “जन सुराज पार्टी जिंदाबाद” के नारों से पूरे माहौल को गूंजायमान कर रहे थे।